नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के दफ्तर की तरफ से ट्वीट में बताया गया है, 'अफवाहों से सावधान...! नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) में इन बातों के लिए नहीं है चालान (Traffic Chalan) का प्रावधान...
देश के कई राज्यों में नया मोटर व्हीकल कानून लागू होने के बाद से भारी भरकम चालान को लेकर तमाम खबरें आ रही हैं. इस दौरान नए ट्रैफिक नियमों को लेकर कई तरह की खबरें आती रहीं, जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति दिखी. हालांकि अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस ने ट्वीट करके लोगों को बताया है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किन-किन बातों के लिए चालान का प्रावधान नहीं है.
नितिन गडकरी के दफ्तर की तरफ से ट्वीट में बताया गया है, 'अफवाहों से सावधान...! नए मोटर व्हीकल एक्ट में इन बातों के लिए नहीं है चालान का प्रावधान...
>> आधी बांह की शर्ट पहनने पर
>> लुंगी बनयान में गाड़ी चलाने पर
>> गाड़ी में एक्स्ट्र बल्ब नहीं रखने पर
>> गाड़ी की शीशा गंदा होने पर
>> चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर
दरअसल इससे पहले इस तरह की खबरें वायरल हो रही थीं कि आधी बांह की शर्ट पहनकर या लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर भी आपका चालान कट सकता है. हालांकि नितिन गडकरी ने इस खबर का खंडन किया था.
इससे पहले नितिन गडकरी ने तमाम तरह के जरूरी दस्तावेज़ ढोने से बचने के लिए लोगों से mParivahan app के इस्तेमाल की अपील की थी. उन्होंने कहा कि वाहन के सभी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र और बीमा की स्कैन्ड कॉपी इस ऐप पर अपलोड करें और मांगे जाने पर दिखाएं.
नितिन गडकरी के दफ्तर की तरफ से ट्वीट में बताया गया है, 'अफवाहों से सावधान...! नए मोटर व्हीकल एक्ट में इन बातों के लिए नहीं है चालान का प्रावधान...
>> आधी बांह की शर्ट पहनने पर
>> लुंगी बनयान में गाड़ी चलाने पर
>> गाड़ी में एक्स्ट्र बल्ब नहीं रखने पर
>> गाड़ी की शीशा गंदा होने पर
>> चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर
नितिन गडकरी के ऑफिस ने ट्वीट कर लोगों को अफवाहों से सावधान रहने को कहा.
दरअसल इससे पहले इस तरह की खबरें वायरल हो रही थीं कि आधी बांह की शर्ट पहनकर या लुंगी बनियान में गाड़ी चलाने पर भी आपका चालान कट सकता है. हालांकि नितिन गडकरी ने इस खबर का खंडन किया था.
इससे पहले नितिन गडकरी ने तमाम तरह के जरूरी दस्तावेज़ ढोने से बचने के लिए लोगों से mParivahan app के इस्तेमाल की अपील की थी. उन्होंने कहा कि वाहन के सभी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र और बीमा की स्कैन्ड कॉपी इस ऐप पर अपलोड करें और मांगे जाने पर दिखाएं.